कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार रात बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. पुलिस को निर्माणाधीन सुभाष सरोवर मेट्रो टनल के अंदर बम होने की सूचना मिली. बम स्क्वॉड की मदद से बम को निष्क्रिय कर दिया गया है. पुलिस द्वारा इस मामले में मीडिया से अभी कोई खास जानकारी साझा नहीं की गई है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सुरंग में बम कैसे पहुंचा और कहीं इसके पीछे किसी आतंकी संगठन का तो हाथ नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता मेट्रो के अधिकारी शनिवार देर रात मेट्रो साइट पर काम कर रहे थे. उसी वक्त उन्हें मेट्रो टनल के अंदर कुछ विस्फोटक रखे होने का आभास हुआ. अधिकारियों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बम स्क्वॉड की टीम को सूचना दी. पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बम को निष्क्रिय कर दिया गया. इस दौरान इलाके में कुछ देर के लिए आवाजाही बाधित रही.
बम स्क्वॉड की टीम ने पूरी सुरंग की तलाशी ली. सब कुछ सामान्य पाने और बम हटाने के बाद वहां फिर से काम शुरू हो सका. पुलिस ने अभी इस बारे में मीडिया से ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. कोलकाता पुलिस के अधिकारी अभी इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बम निर्माणाधीन मेट्रो की सुरंग में कैसे पहुंचा और इसके पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ तो नहीं है.
शहीद जवानों के पेट में बम प्लांट करने वाले खूंखार माओवादी नेता अरविंद जी की मौत
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…