पटना सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट, एक पुलिसकर्मी घायल

पटना, बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट परिसर में एक बम फटने से अफरा-तफरी मच गई, हैरानी की बात तो ये है कि जो बम विस्फोट हुआ, उसे एक पुलिसकर्मी ही कोर्ट लेकर पहुंचा था. बम विस्फोट के हादसे में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर आ रही है, जिसे आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती करवाया है, यहाँ उसका इलाज चल रहा है. दूसरी ओर, कोर्ट में बम विस्फोट होते ही अभियोजन कार्यालय में धुंआ ही धुंआ हो गया, उस समय परिसर में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.

ऐसे हुआ विस्फोट

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों कदमकुआं थाने की पुलिस ने पटेल छात्रावास में छापेमारी कर बम बरामद किया था, एफएसएल जांच के आदेश के लिए शुक्रवार की दोपहर दारोगा बम लेकर सिविल कोर्ट के अभियोजन कार्यालय पहुंचे थे, इसी दौरान अचानक बम दारोगा के हाथ में ही फट गया.

बम विस्फोट के बाद सिविल कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई और अभियोजन कार्यालय में धुआं छा गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी, बम निरोधक दस्ता, एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉयड दस्ता जांच के लिए मौके पर पहुंचा गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

 

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में जलवा, जीता सिल्वर मेडल, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड

Tags

bomb blasthindi newsNews in HindiPatna Bomb blastPatna Civil CourtPatna Civil Court blastPatna CourtPatna Court blastPatna Court bomb blastPatna newsPatna Policeपटना कोर्ट बम ब्लास्टपटना खबरपटना पुलिसपटना बम ब्लास्ट
विज्ञापन