Inkhabar logo
Google News
जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम विस्फोट, इमारत हुई धराशायी ,2 की मौत 10 घायल

जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम विस्फोट, इमारत हुई धराशायी ,2 की मौत 10 घायल

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में आज जोरदार धमाका हुआ है. वहीं इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग गंभीर रूप से घायल  है. ये हादसा फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में एरियल बम में अचानक विस्फोट हो गया. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पूरी इमारत धराशायी हो गई. सूत्रों के मुताबिक कई कर्मचारीयों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटना के फौरन बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंचकर दबे हुए कर्मचारी को निकालने में जुटी है. प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के कारणों की जांच चल रही है.

5 किलोमीटर तक गूंजी आवाज

बता दें फैक्ट्री के 5 किलो मीटर के एरिया तक बम धमाके की आवाज गूंजी. वहां के आस-पास रहने वाले लोगों को लगा कि जैसे भूकंप आ गया और कई लोग धमाके की आवाज सुनते ही अपने घरों से बाहर निकल आए. ग्राम मानवेगांव, चंपानगर, नानक नगर समेत कई गांवों के लोगों में दहशत का माहौल बन हुआ हैं.

घायलों को देखने पहुंचे विधायक

वहीं हादसे के बाद घायलों को देखने के लिए कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी अस्पताल पहुंचे हैं. उन्होंने घायलों से मुलाकात की. वहीं अस्पताल प्रबंधन को उचित इलाज के निर्देश दिए. बता दें, घायलों में कर्मचारी रणधीर, श्यामलाल और चंदन की हालत काफी गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फौरन पुलिस प्रशासनिक अफसर पहुंचे है और जांच जारी है.

ये भी पढ़े: दिल्ली में ठंड से पारा गिरा, कई राज्यों में बारिश का आसार, जानें मौसम का हाल

 

Tags

bomb blastbuilding collapsedJabalpur Ordnance FactoryMP News
विज्ञापन