झारखंडः गिरिडीह के सरिया थाना परिसर में सोमवार की दोपहर एक बजे जबर्दस्त विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही तीन जवान घायल भी हो गए हैं. विस्फोट से थाने के सात कमरों कमरों की खिड़की-दरवाजे टूट गए. आसपास के घरों की खिड़कियां-दरवाजे और दिवारें तक हिल गईं. विस्फोट से पूरे सरिया बाजार में दहशत छा गई. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि घटनास्थल पर तीन-चार फीट का गड्ढा बन बन गया. विस्फोट के बाद आसपास दहशत फैल गई, लोग थानों के बाहर इकट्ठा हो गए.
थाने के अंदर हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में एएसआई असरफ कुरैशी और चिचाकी के चौकीदार महेंद्र तुरी शामिल हैं. विस्फोट की आवाज दो किमी तक सुनाई दी. बता दें कि छापेमारी में बरामद जिलेटिन व डेटोनेटर को नष्ट के लिए सोमवार को हजारीबाग से पांच सदस्यीय बम निरोधक टीम आई थी. टीम सरिया के मालगोदाम में भारी मात्रा में रखे जिसे जिलेटिन व डेटोनेटर को निकाल कर थाना परिसर में ही नष्ट कर रही थी. डिफ्यूज करने के बाद उसमें आग लगाई जा रही थी. इस दौरान अचानक बिना डिफ्यूज किए गए जिलेटिन और डेटोनेटर में आग लग गई.
घटना के बाद आईजी मुरारीलाल मीणा,डीआईजी भीम सिंह टूटी, गिरिडीह एसपी अखलेश बी वारियार, हजारीबाग एसपी व सरिया एसडीएम पवन कुमार मंडल सरिया सरिया थाना पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. गिरीडीह एसपी घटना की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जल्द ही रिपोर्ट वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को विभाग की ओर से दिए जाने वाले मदद पर कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- केरलः CPI (M) के प्रदर्शन में बम ब्लास्ट, 5 कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल
यह भी पढ़ें- मालेगांव ब्लास्ट मामले में कर्नल पुरोहित के बाद दो और आरोपियों को जमानत
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…