Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेशः अवध यूनिवर्सिटी के छात्र के एडमिट कार्ड पर अमिताभ बच्चन की फोटो

उत्तर प्रदेशः अवध यूनिवर्सिटी के छात्र के एडमिट कार्ड पर अमिताभ बच्चन की फोटो

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के एक छात्र के एडमिट कार्ड पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फोटो लगी हुई मिली है.

Advertisement
Amitabh bachchan photo on ID card Dr Ram Manohar Lohia Avadh University
  • September 4, 2018 12:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

फैजाबादः उत्तर प्रदेश के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद के एक छात्र के एडमिट कार्ड पर अमिताभ बच्चन की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है. छात्र रवींद्र सिंह स्मारक महाविद्यालय, गोंडा से बीएड की पढ़ाई कर रहा है. छात्र जब अपना एडमिट कार्ड लेने कॉलेज गया तो एडमिट कार्ड पर फोटो देखकर दंग रह गया. एडमिट कार्ड पर उसकी जगह पर अमिताभ बच्चन की फोटो थी.

छात्र का कहना है कि उसे डर है कि एडमिट कार्ड में इस तरह की गड़बड़ी सामने आने के बाद उसकी मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों में इस तरह की गड़बड़ी दोहराई जा सकती है. युवक ने कहा, ‘मैंने फॉर्म भरते समय अपनी फोटो का इस्तेमाल किया था. मुझे डर है कि मेरी मार्कशीट में भी अमिताभ बच्चन जी की ही तस्वीर न लगा दी जाए.’

इस पूरे मामले में रवींद्र सिंह स्मारक महाविद्यालय के प्रबंधक जी. मिश्रा ने कहा कि हो सकता है कि छात्र ने जिस साइबर कैफे से फॉर्म भरा हो, वहां यह गड़बड़ी हुई हो. छात्र को परीक्षा देने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. परीक्षा केंद्र के प्रमुख को इसकी जानकारी दे दी गई है. अगर यह गलती यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से हुई है तो प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि आगे से इस तरह की लापरवाही न हो.

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को टक्कर देगा जयाप्रदा का परफेक्ट पति सीरियल, केबीसी की TRP में पड़ सकता है फर्क

Tags

Advertisement