Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा के रेवाड़ी में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री बॉयलर फटा, 50 से ज्यादा कर्मचारी झुलसे

हरियाणा के रेवाड़ी में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री बॉयलर फटा, 50 से ज्यादा कर्मचारी झुलसे

रेवाड़ी/चंडीगढ़: हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में बॉयलर फट गया. जिसकी चपेट में आने की वजह से 50 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए हैं. इनमें 40 के करीब कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई हैं, जिनें रेवाड़ी शहर के ट्रॉमा […]

Advertisement
(Boiler burst in Life Long Factory in Haryana)
  • March 16, 2024 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

रेवाड़ी/चंडीगढ़: हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में बॉयलर फट गया. जिसकी चपेट में आने की वजह से 50 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए हैं. इनमें 40 के करीब कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई हैं, जिनें रेवाड़ी शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में बनी हुई है.

दूसरे अस्पतालों को अलर्ट किया गया

इस घटना झुलसे कई लोगों को धारूहेड़ा स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया है. वहीं, दूसरे अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी सिविल अस्पताल में 23 कर्मचारियों को भर्ती किया गया है. वहीं एक मरीज को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

शाम करीब 7 बजे हुआ जोरदार धमाका

घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे फैक्ट्री में रोज की तरह कर्मचारी अपना काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक जोरदार धमाका होता है. ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद कई एंबुलेंस की गाड़ी फैक्ट्री में पहुंची हैं. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भी घटनास्थल पर बुलाया जाता है. इसके बाद एक-एक कर झुलसे हुए कर्मचारियों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता है.

Advertisement