September 8, 2024
  • होम
  • यमुना एक्सप्रेस-वे पर 20 फीट नीचे गिरी BMW, ड्राइवर के शव के हुए टुकड़े, 200 किमी थी रफ्तार

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 20 फीट नीचे गिरी BMW, ड्राइवर के शव के हुए टुकड़े, 200 किमी थी रफ्तार

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : September 3, 2022, 3:35 pm IST

नोएडा : उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार आ रही BMW बड़े हादसे का शिकार हो गई है. जहां यह स्पोर्ट्स कार यमुना एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में गाड़ी चलाने वाले की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस को ड्राइवर का शव कई टुकड़ों में मिला है. वहीं, एक अन्य युवक भी इस हादसे का शिकार हुआ है. युवक को गंभीर चोटे आई हैं. घायल का कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है. गाड़ी की रफ़्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. हादसे के पीछे का कारण ओवर स्पीडिंग था.

ड्राइवर की मौके पर ही मौत

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर तेज रफ़्तार वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया है. जहां शनिवार सुबह एक BMW स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से 20 फ़ीट नीचे जा गिरी, इस घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और घटना का शिकार एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना थाना दनकौर क्षेत्र के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास घटी है.

सुबह हुआ हादसा

यह एक्सीडेंट शनिवार की सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर हुआ है जहां हरियाणा का रहने वाला भरत अपने दोस्त गौरव के साथ अपनी BMW स्पोर्ट्स कार से आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर गुजर रहा था. इसी बीच जब BMW कार गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में 20 साल के भरत की मौत हो गई जबकि, उसका दोस्त गौरव गंभीर रूप से घायल हुआ है. जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मृतक भरत का शव पुलिस को टुकड़ों में बरमाद हुआ. जहां BMW कार के परखच्चे उड़ गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन