September 21, 2024
  • होम
  • धारावी में मस्जिद का अवैध पार्ट तोड़ने पहुंची BMC टीम, भीड़ ने घेरा, तोड़फोड़ से इलाके में दहशत

धारावी में मस्जिद का अवैध पार्ट तोड़ने पहुंची BMC टीम, भीड़ ने घेरा, तोड़फोड़ से इलाके में दहशत

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : September 21, 2024, 12:35 pm IST

नई दिल्ली: मुंबई के धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराए जाने को लेकर तनाव फैल गया है. बीएमसी की टीम अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची थी लेकिन भीड़ ने हंगामा कर दिया. सभी लोग सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्रवाई करने पहुंची नगर पालिका की गाड़ी के साथ कुछ अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. हालात को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. धारावी में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं.

मुस्लिम समुदाय के लोगों का-

मुंबई के धारावी में 90 फीट रोड पर 25 साल पुरानी सुभानिया मस्जिद को बीएमसी ने अनाधिकृत (unauthorized) घोषित कर दिया था और आज इसे तोड़ा जाना है. बीएमसी अधिकारियों की कार्रवाई से पहले ही कल रात मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और पूरी सड़क जाम कर दी. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मस्जिद काफी पुरानी है.

गाड़ियों पर किया पथराव

शनिवार सुबह जब मुंबई नगर निगम के अधिकारी मस्जिद गिराने के लिए धारावी पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव कर दिया. लोग हंगामा करने लगे. टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया और जाम हटाने का अनुरोध किया. लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और पथराव नहीं करने को कहा. पुलिस के समझाने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क के एक हिस्से से यातायात सुचारू कर दिया है. वहीं, सड़क के दूसरी तरफ के लोग बैठे हुए हैं.

कांग्रेस संसद ने सीएम से की मुलाकात

मस्जिद पर कार्रवाई रोकने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी और कार्रवाई रोकने की अपील की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी देते हुए लिखा था कि ‘धारावी की मेहबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के लिए बीएमसी के विध्वंस नोटिस के संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से मुलाकात की और उन्हें लोगों की भावनाओं से अवगत कराया. मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आश्वासन दिया कि तोड़फोड़ रोकी जायेगी.

Also read…

पहले अंकल, फिर पति, बनी दो बच्चों की मां, जानें इस एक्ट्रेस की दिलचस्प कहानी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन