मुंबई : पुलिस की भारी मौजूदगी में मुंबई में माहिम बीच पर बनी एक दरगाह को गुरूवार सुबह बीएमसी ने हटा दिया. बीएमसी के मलबे को भी गाड़ियों में भरकर ले गई है. मनसे अध्क्षक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि समुद्र में अवैध तरीके से एक मजार बनाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर […]
मुंबई : पुलिस की भारी मौजूदगी में मुंबई में माहिम बीच पर बनी एक दरगाह को गुरूवार सुबह बीएमसी ने हटा दिया. बीएमसी के मलबे को भी गाड़ियों में भरकर ले गई है. मनसे अध्क्षक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि समुद्र में अवैध तरीके से एक मजार बनाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर इसको एक महीने के अंदर नहीं ध्वस्त किया गया तो उसके बगल में गणपति का मंदिर बनाएंगे.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि भारत सरकार ने 2018 में CRZ यानी कोस्टल रेगुलेशन जोन एक्ट लेकर आई थी जिसको ध्यान में रखते हुए दरगाह को हटाने का फैसला किया. भारत सरकार ने 2018 में CRZ एक्ट को मंजूरी दी थी जिसके बाद समुद्र के अंदर किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है. मंत्री ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. मंत्री दीपक ने कहा कि हम हिन्दू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का विजन पर विश्वास करते है. उन्होंने कहा कि हिंदू बालासाहेब ऐसे मुद्दा उठाया करते थे अब मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे उठा रहे है. इनकी वजह से हमको पता चला कि कुछ लोग CRZ का उल्लघंन हो रहा है इसलिए हमने एक्शन लिया.
मनसे अध्यक्ष ठाकरे ने मुंबई के शिवाज में एक रैली को संबोधित किया. रैली में राज ठाकरे ने एक वीडियो को दिखाया और कहा कि ये देखिए समुद्र के पास अवैध तरीके से दरगाह का निर्माण हो रहा है. रैली में कहा कि माहिम बीच पुलिस थाने के करीब है. वहां पर दिनभर महानगरपालिका के कर्मचारी घूमते रहते है. क्या सब सोए हुए है कि किसी को कुछ पता नहीं चला. मैं इसे हटाने के लिए बीएमसी को एक महीने का समय देता हूं. ठाकरे ने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि अगर दरगाह को एक महीने के भीतर नहीं तोड़ा गया तो इसके बगल में भव्य गणपति का मंदिर बनाएंगे. राज ठाकरे ने कहा कि एक बार मेरे हाथ में महाराष्ट्र की सत्ता आ जाए तो मैं सब ठीक कर दूंगा.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार