बिहार के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हुआ गायब, कुछ ने ले लिया है पेड सब्सक्रिप्शन

पटना: 20 अप्रैल के बाद बिना पेट सब्सक्रिप्शन वाले ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया हैं. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि वह आने वाले दिनों में बिना पेट सब्सक्रिप्शन वाले के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को हटा देंगे. मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ने साफ-साफ कह दिया था कि अगर आपको ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए हर महीने आपको चार्ज देना होगा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तक के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. ये भी बता दें कि सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू ऑनलाइन के पेज पर ब्लू टिक है‌।

आपको बता दें कि बिहार के कई ऐसे नेता है जिनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक नहीं हटे हैं, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के अलावा आरजेडी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी नेता संजय जयसवाल जैसी कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक नहीं हटा है।

साथ-साथ ये भी बता दें कि कुछ भोजपुरी स्टार के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिए गए हैं तो कुछ के नहीं हटे हैं. हटाए गए भोजपुरी स्टार के सूची में पवन सिंह समेत खेसारी लाल यादव जैसे कई स्टार शामिल है. आपको ये भी बता दे कि भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे के पास अभी ब्लू टिक है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

"Elon Muskbihar newsblue tickBlue Tick Chargeblue tick missingBlue Tick Paid SubscriptionBluetickNitish KumarTejashwi YadavTwitter
विज्ञापन