Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एनसीआर में खूनी फ्राइडे: नोएडा में पति-पत्नी का मर्डर, अशोक नगर में ऑनर किलिंग, मयूर विहार में अगवा करके मर्डर

एनसीआर में खूनी फ्राइडे: नोएडा में पति-पत्नी का मर्डर, अशोक नगर में ऑनर किलिंग, मयूर विहार में अगवा करके मर्डर

दिल्ली में आज तीन अलग- अलग क्षेत्रों में 5 हत्याओं का मामला सामने आया है जिसमें एक पति पत्नी के डबल मर्डर समेत न्यू अशोक नगर इलाके में ऑनर किलिंग जबकि मयूर विहार में एक व्यक्ति को अगवाकर उसकी हत्या कर दी गई . ऐसे में दिल्ली एनसीआर के लिए आज का दिन खूनी फ्राइडे ले कम नहीं है.

Advertisement
खूनी फ्राइडे
  • January 5, 2018 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नोएडा/ दिल्ली. दिल्ली में आज के दिन तीन अलग- अलग हत्याओं का मामला सामने आने से सनसनी मच गई है. सबसे पहले नोएडा के सेक्टर- 93 के एक मकान में एक महिला की लाश मिली थी. मामले में हत्या के बाद से लापता पति रविंदर पर मर्डर का आरोप था. लेकिन कुछ ही देर में घर से काफी दूर एक पार्क में पति की लाश भी बरामद हुई. वहीं दूसरी ओर न्यू अशोक नगर इलाके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां दो भाईयों ने अपनी भांजी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि  भांजी गंभीर हालात में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती है. इस खूनी सिलसिले में तीसरा मामला मयूर विहार का है जहां शंकर और रिंकू नाम के दो व्यक्तियों ने 35 वर्षीय दिनेश नाम के एक व्यक्ति को अगवाकर उसकी हत्या को अंजाम दिया.

गौरतलब है कि दिल्ली में हत्याओं का सिलसिला हर रोज बढ़ ही रहा है. हालिया मामले में नए साल के पर  दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में लोगों के एक समूह ने जश्न मना रहे नितीश महतो नाम के एक व्यक्ति की छोटे से विवाद के बाद छुरा घोंपकर हत्या कर दी. दरअसल जश्न मना कर लौट रहे नितीश की रास्ते में कार सवार युवक से कहासुनी हो गई. युवक नीतेश के दोस्त के साथ बहस करने लगे. नितीश ने बीच बचाव किया तो उन्होंने मारपीट शुरु कर दी और नितीश पर चाकू से करीब एक दर्जन वार कर फरार हो गए.

केरल: इंजीनियरिंग छात्र ने पहले किया मां का बेरहमी से कत्ल, फिर शव को कूडे़ में जलाया

मर्डर केस में दिल्ली का लोकल क्रिकेटर विजय कुमार उर्फ धोनी गिरफ्तार

 

Tags

Advertisement