Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi: गौतमपुरी इलाके में खूनी संघर्ष, 4 घायल

Delhi: गौतमपुरी इलाके में खूनी संघर्ष, 4 घायल

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके में स्थित गौतमपुरी में दो गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है. दोनों गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी और पत्थरबाजी हुई. लड़ाई में इस्तेमाल हुए चाकू और तलवार पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे गोतमपुरी में पथराव और झगड़े को लेकर पीसीआर […]

Advertisement
Delhi: गौतमपुरी इलाके में खूनी संघर्ष, 4 घायल
  • July 31, 2023 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके में स्थित गौतमपुरी में दो गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है. दोनों गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी और पत्थरबाजी हुई.

लड़ाई में इस्तेमाल हुए चाकू और तलवार

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे गोतमपुरी में पथराव और झगड़े को लेकर पीसीआर कॉल मिली थी. इस पर कॉलर द्वारा बताया गया कि 238 गोतमपुरी फेज-2 बदरपुर में झगड़ा हो रहा है और कई लोग चाकू और तलवार लेकर आए हैं.

शिकायतकर्ता की भतीजी हो गई थी गायब

कॉल पर मिली जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कॉल करने वाले व्यक्ति रंजीत पुत्र मन्नी जो कि गौतमपुरी का निवासी है बताया कि, उसकी 14 वर्षीय भतीजी 30 जुलाई शाम करीब 7 बजे गायब हो गई थी. वो इलाके में अपने भतीजी की तलाश कर रहे थे, तभी दो बाइक सवारों ने इस मामले में उनपर अवांछित टिप्पणी कर दी. इस बात को लेकर रात करीब 11 बजे तक उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया और फिर मारपीट होने लगा.

कई लोगों को आईं गंभीर चोटें

बता दें कि दोनों गुटों के झगड़े में 24 वर्षीय राहुल पुत्र दिलीप और 22 वर्षीय रितिक पुत्र दिलीप को गंभीर चोटें आईं हैं. इन दोनों का एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. इस झगड़े में शिकायतकर्ता की बहन शामकली पत्नी दिलीप और एक महिला को भी चोटें आईं हैं.

Manipur: महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में सुप्रीम कोर्ट गठित करेगी SIT

Advertisement