गुवाहाटी। असम और मेघालय के पास कार्बी आंगलोंग जिले से लकड़ी तस्कर और पुलिस के बीच खूनी झड़प होने की बात सामने आई है। यहां पर पुलिस की गोलीबारी में एक वन रक्षक समेत 6 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
बता दें कि लकड़ी तस्कर और पुलिस के बीच हुई इस हिंसात्मक झड़प में कई ग्रामीणों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। पुलिस अधीक्षक इमदाद अली के अनुसार वन विभाग अधिकारियों ने जिले के एकांत मुकरो गांव से अवैध लकड़ी ले जा रहे तस्करों को रात के करीब तीन बजे रोका। जब अवैध लकड़ी को जब्त करने के लिए पुलिसकर्मी ट्रक के पास पहुंचे तो उन तस्करों ने भागने की कोशिश की।
वनरक्षक ने लकड़ी तस्करों को भागने से रोकने के लिए फायरिंग की और ट्रक के टायर को पंचर कर दिया। इसके बाद वाहन चालक समेत तीन तस्करों को पकड़ लिया गया। लेकिन अलावा कई लोग मौके से फरार हो गए। इसके बाद वनरक्षकों ने जिरिकेंडिंग पुलिस स्टेशन को सूचित किया और अतिरिक्त बल के लिए अनुरोध किया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब उनकी टीम वहां पर पहुंची तो मेघालय के लोगों ने उनका धारदार हथियारों से घेराव कर लिया। इस हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम को गोलियां चलानी पड़ी। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मेघायल के 7 जिलों में अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…