Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पश्चिम बंगाल: बम विस्फोट से दहला ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का दफ्तर, 1 मरा, 5 घायल

पश्चिम बंगाल: बम विस्फोट से दहला ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का दफ्तर, 1 मरा, 5 घायल

पुलिस ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ. फिलहाल ब्लास्ट का कारण पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
  • August 23, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले स्थित तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में हुए ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई और 5 घायल हो गए. विस्फोट के बाद आई तस्वीरों में पार्टी अॉफिस के तहस-नहस हो गया है. लोहे के सरिए और कंक्रीट जमीन पर फैला नजर आ रहा है. पुलिस परिसर में पहुंचकर सबूत जुटाने में जुट गई है.

फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि विस्फोट का कारण क्या है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि यह नहीं मालूम कि टीएमसी दफ्तर में क्रूड बम फटा या गैस सिलिंडर. तृणमूल कांग्रेस के विधायक प्रद्युत घोष ने कहा कि विस्फोट का कारण दोपहर तक नहीं बताया जा सकता और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Tags

Advertisement