Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मणिशंकर अय्यर के बयान पर ब्लास्ट, गिरिराज सिंह बोले- भारत पर नजर डाली तो नहीं रहेगा पाकिस्तान

मणिशंकर अय्यर के बयान पर ब्लास्ट, गिरिराज सिंह बोले- भारत पर नजर डाली तो नहीं रहेगा पाकिस्तान

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान का नाम लेकर भारत को चेताया है। उनके इस बयान के बाद से सियासी बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने भारत पर नजर डाली तो वह रहेगा […]

Advertisement
मणिशंकर अय्यर के बयान पर ब्लास्ट, गिरिराज सिंह बोले- भारत पर नजर डाली तो नहीं रहेगा पाकिस्तान
  • May 10, 2024 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान का नाम लेकर भारत को चेताया है। उनके इस बयान के बाद से सियासी बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने भारत पर नजर डाली तो वह रहेगा ही नहीं। दरअसल कांग्रेस नेता ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। अगर हम उसकी इज्जत नहीं करेंगे तो वो कभी भी हमला कर देगा।

नहीं रहेगा पाकिस्तान

उनके बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़ देनी चाहिए। भारत इतना ताकतवर है कि अगर उन्होंने हम पर नजर डाली तो पाकिस्तान नहीं रहेगा। मणिशंकर अय्यर फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की आतंकवादियों की भाषा बोलती है।

भारत न भूले…

एक इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत यह मत भूले कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है। समझ में नहीं आता कि वर्तमान सरकार ऐसा क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे। उन्हें ये समझना चाहिए कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए बात करना जरूरी है। पाकिस्तान तो यहीं सोचेगा न कि भारत अहंकार में डूबकर हमें नीचा दिखा रहा है। ऐसे में तो पाकिस्तान का कोई भी पागल इन बमों का इस्तेमाल हम पर कर सकते हैं।

बंदूक दिखाकर नहीं कर सकते सुधार

अय्यर ने आगे कहा कि घृणा दिखाकर या बंदूक दिखाकर स्थितियों में सुधार नहीं किया जा सकता है। हमें ये समझना चाहिए कि पाकिस्तान भी संप्रभु राष्ट्र है। हमें मसल्स तब दिखानी चाहिए जब सामने वाले के पास वो चीज न हो। उनके मसल्स (ताकत) रावलपिंडी के कहुटा में हैं। अगर गलतफहमी ज्यादा फैली तो बहुत दिक्कत होगी। राजीव गांधी ने पाकिस्तान के साथ जंग होने की संभावना पर अमन का रास्ता अपनाया था।

 

पाकिस्तान की इज्जत करें भारत, परमाणु बम से कर देगा हमला …कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने चेताया

Advertisement