October 26, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिवाली के बीच बंगाल में ब्लास्ट की साजिश, सीएम ममता बनर्जी ने किया दावा
दिवाली के बीच बंगाल में ब्लास्ट की साजिश, सीएम ममता बनर्जी ने किया दावा

दिवाली के बीच बंगाल में ब्लास्ट की साजिश, सीएम ममता बनर्जी ने किया दावा

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : October 26, 2024, 4:10 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कहा है. उन्होंने दावा किया कि असामाजिक तत्व आने वाले त्योहार के दौरान अशांति फैलाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने भी दावा किया कि दिवाली, काली पूजा और छठ पूजा समारोहों के दौरान बंगाल में अशांति पैदा करने की साजिश रची जा रही है.

दंगे और विस्फोट को लेकर क्या बोलीं ममता

सीएम ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस से निवेदन किया है कि वो त्योहारों के दौरान ऐसी किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए सतर्कता बढ़ा दें. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सीएम ने कहा कि देश में काली पूजा आने वाली है. पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स को खुफिया जानकारी जुटाकर ये सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में कोई ब्लास्ट न हो.इसे रोकना जरूरी है.

सख्ती से कर्रवाई करेगी पुलिस

काली पूजा 31 अक्टूबर को है. बनर्जी ने कहा कि कुछ ग्रुप त्योहार के दौरान कोलकाता में धार्मिक शांति को अस्थिर करने की कोशिश कर सकते हैं. मैं बंगाल में सांप्रदायिक तनाव नहीं चाहती. पुलिस किसी भी उकसाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. परंतु मैं मीडिया से निवेदन करती हूं कि इसे सनसनीखेज न बनाएं.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है. जब बंगाल तूफान दाना के बाद की स्थिति से जूझ रहा है. बंगाल के कई जिले तूफान से प्रभावित हुए है.

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र चुनाव के लिए उद्धव गुट ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन्हें बनाया उम्मीदवार

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन