मुंबई. 20 साल पहले काला हिरण शिकार के मामले में जेल गए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को शनिवार दोपहर को जमानत मिल गई. जेल से छूटकर सलमान सीधा मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. वहां पहले से ही सैंकड़ों फैन सलमान की एक झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. घर पहुंचने पर सलमान अपने फैंस से रूबरू होने बालकनी में पहुंचे और शुक्रिया के अंदाज में अपने फैंस को हाथों के इशारे से वापस जाने को कहा. उनका इशारा कुछ ऐसा था जैसे कह रहे हों कि घर जाकर सो जाइए चिंता की कोई बात नहीं है.
गौरतलब है कि इस दौरान सलमान खान के साथ में उनके पिता सलीम खान, बहने अर्पिता का बेटा, शेरा समते परिवार के कुछ लोग मौजूद थे. वहां पहुंचकर सलमान ने फैंस के साथ इशारों में बात की और अपने दोनों हाथों से उन्हें घर वापस लौट जाने के लिए कहा. बता दें कि शनिवार के दोपहर 3 बजे जोधपुर के सेशन कोर्ट से सलमान को जमानत मिल गई. जिसके बाद चार्टर्ड प्लेन से वे सीधा मुंबई पहुंचे. सलमान के पहुंचने से पहले ही उनके घर के सामने सैंकड़ों की तादाद में फैंस मौजूद हो गए थे.
फैंस को इशारा करते हुए सलमान खान
बताते चलें कि जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा सुनाई. हालांकि कोर्ट ने सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली ब्रेंदे को इस मामले में बरी कर दिया. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 7 मई रखी है. वहीं सलमान खान बिना कोर्ट की मंजूरी के बिना देश छोड़कर नहीं जा सकते. इस मामले में कोर्ट ने कहा है कि सात मई को होने वाली सुनवाई के दौरान सलमान खान को कोर्ट में पेश होना है.
जेल में नाराज आसाराम ने कहा- सलमान खान से मिलने सब आए, मुझसे कोई नहीं
काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को मिली बेल से गदगद हुआ बॉलीवुड, सेलिब्रिटीज ने ऐसे दी बधाई
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…