Advertisement

मणिपुर गए I.N.D.I.A. के प्रतिनिधिमंडल पर बीजेपी का तंज- 50 फीसदी से अधिक नेताओं पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

इम्फाल। विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर से वापस लौट चुका है. विपक्षी पार्टियों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में मुलाकात की. इसी बीच बीजेपी ने मणिपुर का दौरा करने वाले विपक्षी सांसदों पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी शेड्यूल ट्राइब मोर्चा […]

Advertisement
मणिपुर गए I.N.D.I.A. के प्रतिनिधिमंडल पर बीजेपी का तंज- 50 फीसदी से अधिक नेताओं पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
  • July 30, 2023 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इम्फाल। विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर से वापस लौट चुका है. विपक्षी पार्टियों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में मुलाकात की. इसी बीच बीजेपी ने मणिपुर का दौरा करने वाले विपक्षी सांसदों पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी शेड्यूल ट्राइब मोर्चा के ऑफिशियल अकाउंट से ये ट्वीट किया गया है कि, मणिपुर का दौरा करने वाले सदस्यों में से 50 प्रतिशत से अधिक नेताओं पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बीजेपी के ऑफिशियल अकाउंट से किया ट्वीट

भारतीय जनता पार्टी के बीजेपी शेड्यूल ट्राइब मोर्चा के ऑफिशियल अकाउंट से ये ट्वीट किया गया, इस ट्वीट के जरिए बीजेपी ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर गए विपक्षी दलों के सांसदों पर सवाल उठाया है. इसमे कहा गया है कि, जो 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर गया है, उसमें से 50 प्रतिशत नेताओं पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन नेताओं पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

इन सदस्यों पर हत्या, हत्या का प्रयास, दंगा और अवैध हथियार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. इन नेताओं में अधीर रंजन चौधरी, सुष्मिता देव, कनिमोझी, एए रहीम, मनोज कुमार झा, पीपी मोहम्मद फैजल, एनके प्रेमचंद्रन, सुशील गुप्ता, अरविंद सावंत और थिरु थोल थिरुमावलवन का नाम शामिल है.

2024 Loksabha: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 4 राज्यों के नेताओं से करेंगे मुलाकात, राहुल गांधी भी रहेंगे मौजूद

Advertisement