• होम
  • राज्य
  • राजघाट के बाहर सीएम केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए वीरेंद्र सचदेवा

राजघाट के बाहर सीएम केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल सरेंडर करने से पहले राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री भी थे. वहीं बीजेपी ने राजघाट के बाहर प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कर रहे थे. हालांकि दिल्ली पुलिस ने सभी […]

Virendra Sachdeva
inkhbar News
  • June 2, 2024 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल सरेंडर करने से पहले राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री भी थे. वहीं बीजेपी ने राजघाट के बाहर प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कर रहे थे. हालांकि दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है.

प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल एकतरफ महात्मा गांधी की तस्वीर अपने दफ्तर से हटाते हैं, दूसरे तरफ राजघाट में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचते हैं. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता हाथ में काला कपड़ा लिए सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. वहीं मौके पर दिल्ली पुलिस ने सभी हिरासत में ले लिया है.

दिल्ली को बना रखा है सर्कस

हिरासत में लिए जाने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीरेंद्र सचदेवा जमीन पर बैठ गए और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि जो सीएम अपने कार्यालय से महात्मा गांधी की फोटो हटवा दे वो सीएम यहां आकर ड्रामेबाजी कर रहे हैं. उन्हें आज सरेंडर करना है, लेकिन पूरी दिल्ली को सर्कस बना रखा है. यह नौटंकी, झूठा और प्रपंच है जो हम नहीं करने देंगे. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बूंद-बूंद के लिए दिल्ली की जनता तरस रही है, लेकिन आप के एक भी नेता को नहीं होता कि बैराज पर जाकर खड़े हों. दुनियाभर की ड्रामेबाजी करते हैं, लेकिन दिल्ली की जनता के लिए खड़े नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद हो आप जाएंगे शर्मसार, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: शादी के तय होते ही आरोपी घर में तलवार लेकर घुसे, फिर जो हुआ, उसे पढ़कर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे….