Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ में आज होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक, दिग्गज नेता करेंगे 2027 का रोडमैप तैयार

लखनऊ में आज होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक, दिग्गज नेता करेंगे 2027 का रोडमैप तैयार

BJP Working Committee Meeting: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा रविवार सुबह लखनऊ में अपनी राज्य कार्यसमिति की बैठक करेगी। आम चुनाव में बीजेपी को उम्मीद से कम सीटें मिलने के बाद यह पहली कार्यसमिति की बैठक है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते है। बैठक में ये वरिष्ठ नेता होंगे […]

Advertisement
लखनऊ में आज होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक, दिग्गज नेता करेंगे 2027 का रोडमैप तैयार
  • July 14, 2024 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

BJP Working Committee Meeting: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा रविवार सुबह लखनऊ में अपनी राज्य कार्यसमिति की बैठक करेगी। आम चुनाव में बीजेपी को उम्मीद से कम सीटें मिलने के बाद यह पहली कार्यसमिति की बैठक है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते है।

बैठक में ये वरिष्ठ नेता होंगे शामिल 

लोहिया सभागार में सुबह 11 बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलने वाली इस बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल के साथ यूपी से आने वाले केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। बैठक की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी करेंगे और समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण के साथ होगा।

कार्यसमिति में सबसे बड़ी उपस्थिति मंडल अध्यक्षों की होगी, जिनकी संख्या पूरे राज्य में 1900 से अधिक है। इसमें मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ सभी जिला अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सभी मोर्चों के पदाधिकारी, पार्टी के सभी महासचिव और सभी मंत्री शामिल होंगे।

2027 का रोडमैप होगा तैयार

कार्यसमिति की यह बैठक दो सत्रों में विभाजित होगी। राजनीतिक प्रस्ताव में दस सीटों के लिए आगामी उपचुनावों पर चर्चा होगी, इसी के साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के रोडमैप और प्रदेश संगठन के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की रुपरेखा भी तय की जाएगी।

यह भी पढ़े –यमुना एक्सप्रेस-वे पर नहीं चल सकेंगे ट्रैक्टर, अथॉरिटी ने हादसों पर लगाया ब्रेक!

 

 

Advertisement