नई दिल्लीः राशन घोटाले के मुद्दे पर शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल केजरीवाल के आवास के बाहर तैनात था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.
बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी और दिल्ली बीजेपी के कई बड़े नेताओं की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. प्रदर्शनकारी केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राशन घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे थे. इतना ही नहीं, दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की भी मांग की.
क्या है राशन घोटाला?
दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट को पेश किए जाने के बाद से केजरीवाल सरकार पर राशन घोटाले का आरोप लग रहा है. आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा का दावा है कि यह राशन घोटाला करीब 5400 करोड़ रुपये का है. कपिल मिश्रा ने इसे लालू यादव स्टाइल चारा घोटाला बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. कई सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि राशन घोटाले के उजागर होने के बाद केजरीवाल सरकार खुद को बचाने के लिए सारा दोष अधिकारियों पर मढ़ रही है.
सामाजिक कार्यकर्ता और रिसर्चर विकास झा ने दावा किया कि उनके पास जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक दिल्ली में लगभग 9 लाख से ज्यादा परिवारों को यानी लगभग 36 लाख लोगों को राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है. राजधानी में पिछले 3 साल से ऐसी स्थिति है. विकास झा ने कहा कि दिल्ली सरकार इस घोटाले को छुपाने के लिए डोर-टू-डोर राशन डिलीवरी के प्रोजेक्ट को जोर-शोर से जनता के बीच उठा रही है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता राशन घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं.
राशन घोटालाः बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को बताया छोटा लालू, कहा- वो चारा खा गए, ये राशन खा गए
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…