मुरादाबाद. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान देशभर की कई जगहों से हिंसा की खबर आ रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट का है, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी मोहम्मद जुबैर की पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने निर्वाचन अधिकारी को बीजेपी कार्यकर्ताओं से बचाया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बूथ नंबर 231 पर तैनात मोहम्मद जुबैर लोगों को अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर वोट डालने के लिए कह रहे थे.
बूथ पर चुनाव अधिकारी की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता मोहम्मद जुबैर की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 13 उम्मीदवार मैदान पर हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से वर्तमान सांसद कुंवर सर्वेश कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया है. वहीं सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन से एसटी हसन को समाजवादी पार्टी के निशान पर प्रत्याशी बनाया गया है.
दूसरी ओर ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल से टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसा के बाद हुई झड़प दौरान एक वोटर की मौत होने की खबर सामने आई है. दरअसल राज्य की मुर्शिदाबाद सीट पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस और तृलमृल कांग्रेस के उम्मीदवार आपस में भिड़ गए. हिंसा के बीच वोट देने के लिए पोलिंग बूथ की लाइन में लगे एक वोटर की मौत हो गई.
वेस्ट बंगाल में सबसे हिंसा भी मुर्शिादाबाद के डोमकाल से शुरू हुई, जहां दो गुटों की हिंसक झड़प में टीएमली के 3 कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद वेस्ट बंगाल के रानीनगर इलाके में बूथ नंबर 47-48 के करीब कुछ उपद्रवियों द्वारा देसी बम फेंकने की खबर आई. इन लोगों का मकसद मतदाताओं को डरा कर वापस भेजना था. कहा जा रहा है कि ये उपद्रवी किसी राजनीतिक पार्टी या गुट से थे. हिंसा के बाद संवेदनशील जगहों पर अधिक सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…