BJP Workers beat Election Official Moradabad: यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी मोहम्मद जुबैर की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

BJP Workers beat Election Official Moradabad: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ नंबर 231 पर तैनात चुनाव अधिकारी मोहम्मद जुबैर की पिटाई कर दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव अधिकारी मतदान करने आ रहे लोगों से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को वोट डालने के लिए कह रहे थे.

Advertisement
BJP Workers beat Election Official Moradabad: यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी मोहम्मद जुबैर की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

Aanchal Pandey

  • April 23, 2019 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुरादाबाद. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान देशभर की कई जगहों से हिंसा की खबर आ रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट का है, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी मोहम्मद जुबैर की पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने निर्वाचन अधिकारी को बीजेपी कार्यकर्ताओं से बचाया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बूथ नंबर 231 पर तैनात मोहम्मद जुबैर लोगों को अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर वोट डालने के लिए कह रहे थे.

बूथ पर चुनाव अधिकारी की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता मोहम्मद जुबैर की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 13 उम्मीदवार मैदान पर हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से वर्तमान सांसद कुंवर सर्वेश कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया है. वहीं सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन से एसटी हसन को समाजवादी पार्टी के निशान पर प्रत्याशी बनाया गया है.

दूसरी ओर ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल से टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसा के बाद हुई झड़प दौरान एक वोटर की मौत होने की खबर सामने आई है. दरअसल राज्य की मुर्शिदाबाद सीट पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस और तृलमृल कांग्रेस के उम्मीदवार आपस में भिड़ गए. हिंसा के बीच वोट देने के लिए पोलिंग बूथ की लाइन में लगे एक वोटर की मौत हो गई.

वेस्ट बंगाल में सबसे हिंसा भी मुर्शिादाबाद के डोमकाल से शुरू हुई, जहां दो गुटों की हिंसक झड़प में टीएमली के 3 कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद वेस्ट बंगाल के रानीनगर इलाके में बूथ नंबर 47-48 के करीब कुछ उपद्रवियों द्वारा देसी बम फेंकने की खबर आई. इन लोगों का मकसद मतदाताओं को डरा कर वापस भेजना था. कहा जा रहा है कि ये उपद्रवी किसी राजनीतिक पार्टी या गुट से थे. हिंसा के बाद संवेदनशील जगहों पर अधिक सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.

Google Doodle for Lok Sabha Elections 2019 Third Phase: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान की जानकारी देने के लिए गूगल ने बनाया डूडल, पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Lok Sabha Elections 2019 Third Phase Voting in UP Mulayam Singh Yadav: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, आजम खान और वरुण गांधी का फैसला करेंगे वोटर

Tags

Advertisement