Inkhabar logo
Google News
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट…मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट…मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने अभी से ही रणनीति बनानी शुरु कर दी है. इस बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर दावा किया और कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जब से मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है, तब से हमारी पार्टी का कैडर और दिल्ली की जनता काफी खुश है. आज हम मनीष सिसोदिया जी के आवास पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे और आगामी चुनाव में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीतेगी.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब से मनीष सिसोदिया जी जेल से घर लौटे हैं. तब से हमारे नेताओं में और दिल्ली की जनता में ऐसा जोश दिख रहा है कि सड़क पर रोक-रोककर लोग कह रहे हैं कि सर मुबारक हो. लोग विधायकों के दफ्तरों में लड्डू बांट रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज मनीष सिसोदिया जी के घर पर पार्टी के तमाम बड़े नेता आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में किस तरह से बीजेपी की जमानत को जब्त करना है इस पर चर्चा करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली वाले बीजेपी को एक भी सीट नहीं दे रहे हैं.

वहीं सौरभ भारद्वाज ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मुझे जो जानकारी है वो दिल्ली के बारे में है. अगर हरियाणा को लेकर चर्चा होगी तो मैं उस बारे में भी बताऊंगा.

यह भी पढ़ें-

Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले

Tags

AAPassembly electionsbjpdelhi assembly electionsDelhi BJPDelhi NewsDelhi Politicsmanish sisodiasaurabh BharadwajSaurabh Bharadwaj News
विज्ञापन