भोपाल। पीएम मोदी जल्द ही चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. बीजेपी पीएम मोदी के इस दौरे से राज्य में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को साधने वाली है. यहां पर पिछला विधानसभा चुनाव साल 2018 में हुआ था, इसमें कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में हुए उपचुनाव नें […]
भोपाल। पीएम मोदी जल्द ही चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. बीजेपी पीएम मोदी के इस दौरे से राज्य में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को साधने वाली है. यहां पर पिछला विधानसभा चुनाव साल 2018 में हुआ था, इसमें कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में हुए उपचुनाव नें बीजेपी ने अपनी सरकार बना ली थी.
27 जून को भोपाल प्रवास के दौरान पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर और इंदौर के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडे दिखाएंगे. इसके बाद पीएम राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और जनता को संबोधित करेंगे.
बता दें कि 27 मई को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्य में तैयारियों को तेज कर दिया गया है. सीएम शिवराज भी कई स्तर पर समीक्षा बैठक कर चुके हैं. अफसरों को खास निर्देश दिया गया है कि 27 जून को होने वाले कार्यक्रम में किसी तरह की चूक नहीं हो.
गौरतलब है कि राज्य में पिछली बार साल 2018 में विधासनभा चुनाव हुए थे. 230 विधानसभा सीट वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने कुल 114 सीटों पर जीत हासिल की थी. ये आंकड़ा बहुमत से 2 कम था. इसके बाद सूबे में कई विधायक बीजेपी के खेमे में चले गए और उपचुनाव के बाद यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई.
राज्य में अभी 126 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास यहां पर वर्तमान में 96 सीटें हैं. इसके अलावा 4 सीटे निर्दलीय प्रत्याशियों के पास हैं और 2 बीएसपी और 1 सपा के पास है.