• होम
  • राज्य
  • एक तीर से दलित और देहात दोनों साधेगी बीजेपी, DU का यह छात्र बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री!

एक तीर से दलित और देहात दोनों साधेगी बीजेपी, DU का यह छात्र बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री!

दिल्ली में सीएम कौन होगा, इसका फैसला कल हो जाएगा। शपथ ग्रहण की तैयारी हो चुकी है। 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समरोह होगा।

Ravindra Indraraj Singh
inkhbar News
  • February 18, 2025 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। 26 साल बाद दिल्ली में लौटी भाजपा अब तक यह तय नहीं कर पाई है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? 8 फरवरी से अटकलों का दौर जारी है। प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और अभय वर्मा समेत कई नामों पर चर्चा चल रही है कि यह सीएम बन सकता है। इन सबके बीच यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि दलित नेता रविंद्र इंद्रराज सिंह को बीजेपी सीएम बनने का मौका दे सकती है।

रविंद्र बनेंगे सीएम

बवाना विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार को हराने वाले रविंद्र इंद्रराज सिंह का नाम अचानक चर्चा में आ गया है। रविंद्र ने आप नेता को 31475 वोटों से हराया था। अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रराज लंबे समय से दलित समुदाय के लिए काम कर रहे हैं। 50 वर्षीय इंद्रराज पेशे से बिजनेसमैन हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। रविंद्र के ऊपर एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। भाजपा इन्हें सीएम बनाकर दलितों को साध सकती है। दूसरी ओर दिल्ली देहात को भी इस फैसले से खुश कर सकती है।

20 को शपथ ग्रहण

आपको बता दें कि भाजपा को विधानसभा चुनाव 2025 में नरेला, मुंडका,बिजवासन, नजफगढ़,रिठाना, बादली,मटियाला, पालम और छतरपुर जैसे इलाकों के जनता ने वोट दिया था। अब जब भाजपा सत्ता में आ गई है तो वह रविंद्र को सीएम बनाकर विपक्ष के हमले को भी खत्म करने की कोशिश कर सकती है। दिल्ली में सीएम कौन होगा, इसका फैसला कल हो जाएगा। शपथ ग्रहण की तैयारी हो चुकी है। 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समरोह होगा।

 

यूपी विधानसभा में महाबवाल! योगी से भिड़ गए सपा विधायक, बेड़ियों में जकड़े नेताओं ने काटा ग़दर

संगम में भीड़ ही भीड़ फिर भी डुबकी लगाने कूद पड़े करोड़ों हिंदू, 54 करोड़ सनातनियों ने कर दी दुनिया की बोलती बंद