Advertisement

जुलाना के दंगल में BJP उतारेगी ब्राहाण चेहरा, कितना काम करेगा फोगाट परिवार का प्रचार

नई दिल्ली। cऔर इसकी एक खास वजह भी है। दरअसल, जुलाना विधानसभा में विनेश का ससुराल बख्ता खेड़ा गांव आता है। यह एक जाट बाहुल्य क्षेत्र है। आपको बता दें बीजेपी ने अभी जुलाना से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा विनेश के […]

Advertisement
जुलाना के दंगल में BJP उतारेगी ब्राहाण चेहरा, कितना काम करेगा फोगाट परिवार का प्रचार
  • September 7, 2024 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। cऔर इसकी एक खास वजह भी है। दरअसल, जुलाना विधानसभा में विनेश का ससुराल बख्ता खेड़ा गांव आता है। यह एक जाट बाहुल्य क्षेत्र है। आपको बता दें बीजेपी ने अभी जुलाना से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा विनेश के खिलाफ किसी ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगा सकती है।

ब्राह्मण चेहरे पर दांव

भाजपा ने पहली सूची में जुलाना प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। इस निर्वाचन क्षेत्र में जाट भाजपा का सबसे बड़ा वोट ब्लॉक है, जहां वे निर्वाचन क्षेत्र की आबादी का लगभग 50 प्रतिशत हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा, “…हम हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अगली सूची जल्द ही घोषित करेंगे।”

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर मोहन लाल बडोली ने कहा, “खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं, हम उन पर राजनीति नहीं करते…वे कांग्रेस में शामिल होने के बाद सदस्य के रूप में काम करेंगे।”

प्रचार में जुटा परिवार

विनेश रविवार को जुलाना से अपना चुनावी प्रचार शुरू करेंगी, जहां वह पंचायत को संबोधित करेंगी। विनेश की जीत के लिए उनका परिवार भी तैयारियों में लग चुका है। उनके ससुर राजपाल राठी ने जुलाना का दौरा कर शुरू कर दिया है। विनेश के भाई हरविंदर और बलाली तथा चरखी दादरी से अन्य रिश्तेदार विनेश के अभियान की जमीन तैयार करने के लिए जुलाना जाएंगे।

ये भी पढ़ेः-फूंका हुआ कारतूस समझ रहे थे, कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर बरसीं विनेश फोगाट

हरियाणा जीतने के लिए परिवारवाद पर अटकी बीजेपी, नेताओं के बेटे-बेटियों को दिल खोलकर बांटे टिकट

Advertisement