Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाने वाली थी बीजेपी! किताब में खुलासे से हड़कंप

योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाने वाली थी बीजेपी! किताब में खुलासे से हड़कंप

Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष द्वारा इस बात की चर्चा बार-बार की जा रही थी कि मोदी यूपी के सीएम योगी को पद से हटाने वाले हैं। चुनाव प्रचार के लिए तिहाड़ से बाहर आये दिल्ली सीएम केजरीवाल ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया कि अगले चुनाव में योगी आदित्यनाथ को बीजेपी […]

Advertisement
योगी आदित्यनाथ
  • June 19, 2024 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष द्वारा इस बात की चर्चा बार-बार की जा रही थी कि मोदी यूपी के सीएम योगी को पद से हटाने वाले हैं। चुनाव प्रचार के लिए तिहाड़ से बाहर आये दिल्ली सीएम केजरीवाल ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया कि अगले चुनाव में योगी आदित्यनाथ को बीजेपी साइडलाइन कर देगी। हालांकि केजरीवाल के दावे पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इसी बीच एक बार फिर से सीएम योगी को हटाने की चर्च तेज हो गई है।

तय था योगी का हटना

दरअसल वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव ने At The Heart Of Power: The Chief Ministers Of Uttar Pradesh नामक पुस्तक में कई दावे किए हैं। जिसमें ये भी दावा किया गया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को हटाने की पूरी तैयारी कर ली थी। हालांकि ऐन वक़्त पर शीर्ष नेतृत्व ने अपना फैसला बदल लिया। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में सिर्फ 9 महीने बचे हुए थे। इस बीच लखनऊ से लेकर दिल्ली तक भाजपा और RSS के नेताओं के बीच कई बार बातचीत हुई।

क्यों हटाना चाहती थी बीजेपी?

उन्होंने आगे लिखा है कि एक समय में यह तय कर लिया गया कि अब योगी को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा। इससे पहले नेतृत्व में बदलाव किया जाता, बीजेपी हाईकमान को अहसास हुआ कि अगर अभी ऐसा कोई फैसला लिया तो पार्टी को चुनाव में नुकसान हो सकता है। इस किताब में बीजेपी योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से क्यों हटाना चाहती थी, इसका जिक्र नहीं किया गया है।

 

आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकती…नालंदा के गौरव को याद कर बोले पीएम मोदी

Advertisement