चंडीगढ़: हरियाणा में इस समय भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच खलबली दिखाई दे रही है. हाल ही में राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया था जिसके बाद भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया आई है. हरियाणा के प्रभारी बिप्लब देव ने चौटाला के बयान पर […]
चंडीगढ़: हरियाणा में इस समय भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच खलबली दिखाई दे रही है. हाल ही में राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया था जिसके बाद भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया आई है. हरियाणा के प्रभारी बिप्लब देव ने चौटाला के बयान पर पलटवार किया है.
जेजेपी और दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए बिप्लब देव बोले कि अगर JJP ने उन्हें समर्थन दिया तो कोई एहसान नहीं किया इसके बदले में भाजपा ने जेजेपी को मंत्री पद भी दिया है. गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि अब तक सरकार चल रही है. भाजपा को निर्दलीय विधायक भी समर्थन दे रहे हैं. बता दें, इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि ,’ना तो मेरे पेट में दर्द है, ना ही मैं डॉक्टर हूं. मेरा काम अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करना है.’
दरअसल इससे पहले हरियाणा के भाजपा प्रभारी बिप्लब देव ने बीजेपी की प्रेमलता को उचाना सीट से अगला विधायक बता दिया था जहां से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक हैं. इतना ही नहीं भाजपा के कार्यकर्त्ता सम्मलेन में भी बीजेपी ने जेजेपी के खिलाफ काफी बयानबाजी की थी. हालांकि कहीं भी जेजेपी का नाम नहीं लिया गया था. दुष्यंत चौटाला यूपी के माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या मामले में भी सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने इस दोहरे माफिया हत्याकांड को कानून एवं व्यवस्था के उल्लंघन का गंभीर मामला करार दिया था. उन्होंने इस मामले को बहुत गंभीर बताया था क्योंकि पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों माफियाओं की हत्या की गई थी.
ऐसे में इन दिनों दोनों ओर से हो रही बयानबाजी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. साल 2024 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच सब कुछ ठीक नज़र नहीं आ रहा है. अगले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां साथ लड़ेंगी या नहीं इसपर भी बड़ा सवाल है. हालांकि दुष्यंत चौटाला साफ़ कर चुके हैं कि वह भाजपा के साथ ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन बयानबाजी तो किसी और तरफ ही इशारा करती है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा