कोलकाताः हाल ही में खत्म हुई पंचायत चुनाव में हिंसा की खबरों ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी। हिंसा में अनेक राजनीतिक पार्टीयों के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोंगो की भी हत्या की गई। यह पहली बार नही जब बंगाल में हिंसा हुई हो, इससे पहले भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हिंसा होती रही है। हिंसा की जांच को लेकर बीजेपी ने एक टीम तैयार की है,यह टीम हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और जांच कर कई सवालो के जबाव ढूंढेंगी।
वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृतव में टीम हिंसा की जांच करेंगी। सांसदों की टीम हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और जांच कर कई सवालो के जबाव ढूंढेंगी। जांच पूरा होने के बाद रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौपी जाएंगी। जांच के दौरान टीम बम विस्फोट से प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेगी। टीम पता लगाएगी की हिंसा कैसे हुई? हिंसा होने की वजह क्या है ?
रविशंकर प्रसाद ने हिंसा की निंदा करते हुए ममता बनर्जी पर हमला बोला, उन्होंने कहा की ममता बनर्जी राजनीति वाम दलों से भी भद्दा है। ममता से सवाल किया की राजनिति में अत्याचार क्यों? कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या होने के बाद भी राहुल चुप क्यों है ?
चुनाव वाले दिन 16 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। 13 मौते कूचविहार , मुर्शिदाबाद और मालदा में हुई। मुर्शिदाबाद में सबसे ज्यादा पांच मौत हुई, कूचविहार में तीन,उतरि दिनाजपुर मे चार और मालदा में एक की मौत हुई। वही नादिया, पूर्वी बर्दमान और दक्षिण 24 परगना में एक- एक मौत हुई। वही 200 से ज्यादा लोग और आठ पत्रकार भी घायल हुए।
दिलजीत के एक फैन पेज ने मुंबई में हुए कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया…
छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के दरवाजे न खुलने से कुछ…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
प्रदीप मिश्रा जून 2024 में उस समय चर्चा के केंद्र में आए थे, जब उन्होंने…
कुवैत में हाल ही में पुरातत्वविदों ने एक 7,000 साल पुरानी मिट्टी की मूर्ति खोजी…
बीजेपी दफ्तर के बाहर एक संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस की…