सपा की कार्यकारिणी बैठक पर BJP का निशाना, पार्टी को बताया जातिवादी

लखनऊ: रविवार को समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिती का ऐलान कर दिया है. इसमें कुल 62 नेताओं को जगह दी गई है. जहां चाचा शिवपाल यादव, आजम खान और स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई चेहरों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी कड़ी में अब भाजपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी का […]

Advertisement
सपा की कार्यकारिणी बैठक पर BJP का निशाना, पार्टी को बताया जातिवादी

Riya Kumari

  • January 29, 2023 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: रविवार को समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिती का ऐलान कर दिया है. इसमें कुल 62 नेताओं को जगह दी गई है. जहां चाचा शिवपाल यादव, आजम खान और स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई चेहरों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी कड़ी में अब भाजपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी का घेराव करना भी शुरू कर दिया है. जहां हाल ही में रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है.

 

‘अपमान का दिया इनाम’-बीजेपी

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान सामने आया है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी द्वारा महासचिव बनाए जाने पर कहा है कि ‘स्वामी प्रसाद को रामचरितमानस के अपमान का पुरस्कार दिया गया है. पार्टी चाहती है कि यूपी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े.’ इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया है कि ‘सपा यूपी में जातीय संघर्ष उत्पन्न करना चाहती है लेकिन समाजवादी पार्टी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी. अखिलेश यादव का हिंदू विरोधी और जातिवादी चेहरा उनके इस फैसले से सामने आ गया है.’

मैनपुरी का दिया इनाम?

कहा जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को मैनपुरी में डिंपल यादव की बड़ी जीत हासिल कराने में साथ देने का तोहफा दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था. जिसके बाद मुलायम सिंह यादव की लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी में उपचुनाव करवाए गए थे. उपचुनावों में भतीजे अखिलेश को चाचा शिवपाल का साथ मिला था. इसके बाद उपचुनावों में बतौर सपा प्रत्याशी खड़ी हुईं डिंपल यादव को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत मिली थी. अब कहा जा रहा है कि पार्टी प्रमुख ने इसी जीत से प्रसन्न होकर चाचा को बड़ी जिम्मेदारी दी है.

बनाया राष्ट्रीय महासचिव

पार्टी की तरफ से शिवपाल यादव, आजम खान और स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. दूसरी ओर अखिलेश यादव एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेंगे. इसी कड़ी में किरनमय नन्दा राष्ट्रीय उपाध्य और रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बनाया गया हैं.

IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत

IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा बदलाव, ईशान की जगह इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी

Advertisement