बीजेपी ने हरियाणा में 8 नेताओं को पार्टी से किया निलंबित, इसमें एक दिग्गज का नाम भी शामिल

चंडीगढ़: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है, इससे पहले कई दलों के बागी मैदान में उतर गए हैं. वहीं भाजपा की तरफ से बागियों पर अनुशासन का डंडा चलाया गया है. निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 8 नेताओं को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक असन्ध सीट से बागी उम्मीदवार प्रत्याशी जिलेराम शर्मा, लाडवा सीट से बागी प्रत्याशी संदीप गर्ग, रानिया से रणजीत चौटाला, महम से राधा अहलावत, गन्नौर सीट से देवेंद्र कादयान, सफीदो से बच्चन सिंह आर्य, हथीन से केहरसिंह रावत और गुरुग्राम से चुनाव लड़ रहे नवीन गोयल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि रानिया सीट से मैदान में उतरे रणजीत चौटाला ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी की पहली लिस्ट में अपना नाम नहीं देखने के बाद रणजीत सिंह चौटाला ने अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें बागी उम्मीदवार के रूप में उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 8 अक्टूबर को परिणाम आएगा. वहीं हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को पूरा होने वाला है. हरियाणा राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं. यहां बहुमत के लिए 46 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Tags

8 leaders suspended from the partybharatiya janata partybjpHaryana Assembly ElectionsRebel Candidates
विज्ञापन