Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP : महासंग्राम की तैयारियों पर BJP सख्त, जून की गर्मियों में भी नहीं रुकेगा मिशन 2024

UP : महासंग्राम की तैयारियों पर BJP सख्त, जून की गर्मियों में भी नहीं रुकेगा मिशन 2024

लखनऊ : लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का समय बचा हुआ है लेकिन सभी पार्टियां अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इस भीषण गर्मी में शुरू हुए कार्यक्रम का बीजेपी बचाव कर रही है. बीजेपी के नेताओं के कहना है कि विषम परिस्थितियों में ही अभ्यास किया जाता है. उत्तर प्रदेश के मंत्री […]

Advertisement
UP : महासंग्राम की तैयारियों पर BJP सख्त, जून की गर्मियों में भी नहीं रुकेगा मिशन 2024
  • June 6, 2023 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का समय बचा हुआ है लेकिन सभी पार्टियां अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इस भीषण गर्मी में शुरू हुए कार्यक्रम का बीजेपी बचाव कर रही है. बीजेपी के नेताओं के कहना है कि विषम परिस्थितियों में ही अभ्यास किया जाता है. उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि हम हमेशा काम करते रहते थे. मोदी सरकार का 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी ने 1 जून से महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी लोगों को जोड़ने का काम करेगी और सरकार की उपलब्धियां गिनवाईगी.

जयवीर सिंह ने अखिलेश पर बोला हमला

मंत्री जयवीर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला. जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव के रथयात्रा पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने 2022 में रथयात्रा निकाला था इसका परिणाम उनके सामने है. बीते दिनों कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करने पड़ा था जिसके बाद विपक्ष का हौसला बुंलद है. पूरी विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहे है लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है. 12 जून को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक टल गई है.

बीजेपी नेताओं ने की बैठक

बीजेपी ने 1 जून से पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल संतोष और महासचिव सुनील बंसल ने एक बैठक की. इस बैठक में खाली पड़े पदों को भरने की भी चर्चा हुई. इसके साथ कुछ महीनों बाद 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले इसको लेकर भी चर्चा हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ समय में कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जा सकते है.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Advertisement