October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bengal: ममता की चोट पर बीजेपी का पलटवार, हमेशा चुनाव से पहले क्यों चोटिल होती हैं बंगाल सीएम
Bengal: ममता की चोट पर बीजेपी का पलटवार, हमेशा चुनाव से पहले क्यों चोटिल होती हैं बंगाल सीएम

Bengal: ममता की चोट पर बीजेपी का पलटवार, हमेशा चुनाव से पहले क्यों चोटिल होती हैं बंगाल सीएम

  • Google News

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के चलते आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. इमरजेंसी लैंडिंग में ममता बनर्जी चोटिल हो गईं और इनको एयरबेस के प्राथमिक उपचार के बाद बंगाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब राज्य की मुख्य विरोधी पार्टी बीजेपी ने ममता बनर्जी को उनके चोट पर पलटवार किया है.

8 जुलाई को पंचायत चुनाव, 11 को नतीजे

पश्चिम बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने बंगाल सीएम के चोट को लेकर उनको घेरा है. बीजेपी ने टीएमसी प्रमुख पर पलटवार करते हुए बोला है कि, ‘ ममता बनर्जी हर बार चुनाव से पहले ही क्यों चोटिल होती हैं. ‘ दरअसल पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने वाले हैं. वहीं इसके नतीजे 11 जुलाई को आएंगे.

एयरबेस पर दिया गया प्राथमिक उपचार

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के चलते जलपाईगुड़ी के बागडोगरा जाते समय आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरान बंगाल सीएम घायल हो गई हैं. ममता के कमर और पैर में चोट लगी है. कहा जा रहा है कि एयरबेस पर उनको तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया है.

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने किया फोन

बंगाल सीएम को चोट लगने की खबर सामने आते ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी को फोन किया और उनका हालचाल जाना है. इसके बाद राज्यपाल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के बाद वो सुरक्षित हैं.

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन