भोपाल : मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता प्रचार करने के लिए पुहंच रहे है. भारतीय जनता पार्टी ने 40 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति विधानसभा में सांसदों को मैदान में उतार रही है. बीते दिनों भाजपा ने दूसरी सूची जारी की थी जिसमें 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था. इस सूची में कई सांसदों का नाम हैं. वहीं तीसरी सूची में कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल हुई मोनिका बट्टी को टिकट मिला है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को उम्मीदवार बनाया हैं.
बीते सोमवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इस सूची में केंद्रीय मंत्री नेरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्राद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत कई सांसदों को टिकट दिया गया हैं. बता दें कि बीजेपी ने बीते सोमवार को 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से टिकट दिया गया है. वहीं उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने की संभावना कम हो गई है क्योंकि बीजेपी एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट देती है.
बीजेपी ने उम्मीदवरों की तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम की घोषणा की गई है. मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा आरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. मोनिका बट्टी ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी का दामन थामा था. बट्टी को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. बता दें कि मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष है और उनको पिता मनमोहन शाह भट्टी पूर्व विधायक है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…