Rajasthan: पेपर लीक के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, वाटर कैनन का हुआ इस्तेमाल

जयपुर: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सभी दलों की तैयारी जोरों पर हैं. इस बीच मंगलवार यानी आज भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल राजधानी जयपुर में कई बीजेपी कार्यकर्ता पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर अशोक गहलोत सरकार को घेर रहे हैं. इस दौरान जब […]

Advertisement
Rajasthan: पेपर लीक के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, वाटर कैनन का हुआ इस्तेमाल

Riya Kumari

  • June 13, 2023 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सभी दलों की तैयारी जोरों पर हैं. इस बीच मंगलवार यानी आज भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल राजधानी जयपुर में कई बीजेपी कार्यकर्ता पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर अशोक गहलोत सरकार को घेर रहे हैं. इस दौरान जब सचिवालय का घेराव करने बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद मौके पर वाटर केनन का भी इस्तेमाल किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को लेकर कई वीडियोज़ भी सामने आए हैं.

घोटाले को लेकर दावा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि जल्द ही उनकी पार्टी मंत्री शांति शारेवाल के भ्रष्ट आचरण और राज्य में खानों और जल जीवन मिशन से जुड़े घोटाले का पर्दाफाश करेगी. मीणा ने प्रदर्शन से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय दावा किया कि सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग में 5,000 करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे लेकिन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस मामले में जांच करने की अनुमति मांगी तो सीएम ने इससे इनकार कर दिया.

 

सरकारी भवन की अलमारी पर कहा ये

उन्होंने आगे दावा किया कि देश में पहली बार 2.31 करोड़ रुपये नकद और सोना सरकारी भवन की अलमारी से बरामद हुए. ये सारा सामान पिछले महीने योजना भवन के तहखाने में जब्त हुआ था. इसके बाद जयपुर पुलिस ने DOIT के संयुक्त निदेशक को गिरफ्तार भी किया था. भाजपा नेता ने आगे कहा है कि ED ने आगे आकर जांच शुरू कर दी है इसलिए गहलोत डर गए हैं. जानकारी के लिए बता दें, इस महीने की शुरुआत में परीक्षा पेपर लीक मामले में ED ने राजस्थान में कई स्थानों पर तलाशी ली थी.

सीएम गहलोत ने लगाया आरोप

दूसरी ओर अशोक गहलोत ने इस जांच को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र में बैठी भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है.

Advertisement