नई दिल्ली. एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर तंज राजनीतिक तूल पकड़ गया है. गुरुवार को सीएम केजरीवाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की. न मानने पर सभी को हिरासत में ले लिया गया. मनोज तिवारी को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर असम की तरह दिल्ली में भी एनआरसी लागू होती है तो बाहरी होने के नाते मनोज तिवारी को सबसे पहले जाना होगा.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी बिहार से आते हैं लेकिन राजनीति दिल्ली में करते हैं. हाल में मनोज तिवारी कई मौकों पर कहा कि दिल्ली में भी असम की तरह एनआरसी होनी चाहिए. इसी का जवाब देते समय मनोज तिवारी पर आप मुखिया केजरीवाल की तंज भरी टिप्पणी पर विवाद हो गया. मनोज तिवारी ने केजरीवाल के बयान को मुखतापूर्ण बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.
मनोज तिवारी बोले करुंगा कानूनी केस
एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वे केजरीवाल के बयान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि उन्होंने देश के नागरिकों को ही घुसपैठिया बता दिया. तिवारी ने आगे कहा कि उन्हें दुख होता है केजरीवाल सरकार मूर्खों की फौज जैसी बात कर रही जिन्हें एनआरसी का मतलब ही नहीं पता. मनोज तिवारी ने आगे कहा कि एनआरसी में देश के लोगों को लेकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं है लेकिन जो विदेशी घुसपैठिए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है. तिवारी ने आगे कहा कि केजरीवाल का यह बयान संविधान के खिलाफ है.
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…