BJP Protest Over Arvind Kejriwal NRC Remark: आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में एनआरसी को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर तंज अब राजनीतिक तूल पकड़ गया है. भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
नई दिल्ली. एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर तंज राजनीतिक तूल पकड़ गया है. गुरुवार को सीएम केजरीवाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की. न मानने पर सभी को हिरासत में ले लिया गया. मनोज तिवारी को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर असम की तरह दिल्ली में भी एनआरसी लागू होती है तो बाहरी होने के नाते मनोज तिवारी को सबसे पहले जाना होगा.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी बिहार से आते हैं लेकिन राजनीति दिल्ली में करते हैं. हाल में मनोज तिवारी कई मौकों पर कहा कि दिल्ली में भी असम की तरह एनआरसी होनी चाहिए. इसी का जवाब देते समय मनोज तिवारी पर आप मुखिया केजरीवाल की तंज भरी टिप्पणी पर विवाद हो गया. मनोज तिवारी ने केजरीवाल के बयान को मुखतापूर्ण बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.
BJP Poorvanchal Morcha held a demonstration on abusive language used by CM Kejriwal against State President Sh @ManojTiwariMP & all migrants in Delhi. pic.twitter.com/6rtwFBUgD5
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 26, 2019
मनोज तिवारी बोले करुंगा कानूनी केस
एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वे केजरीवाल के बयान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि उन्होंने देश के नागरिकों को ही घुसपैठिया बता दिया. तिवारी ने आगे कहा कि उन्हें दुख होता है केजरीवाल सरकार मूर्खों की फौज जैसी बात कर रही जिन्हें एनआरसी का मतलब ही नहीं पता. मनोज तिवारी ने आगे कहा कि एनआरसी में देश के लोगों को लेकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं है लेकिन जो विदेशी घुसपैठिए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है. तिवारी ने आगे कहा कि केजरीवाल का यह बयान संविधान के खिलाफ है.