नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज यानी रविवार (7 जनवरी) का प्रस्तावित जम्मू दौरा खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया है। बता दें कि लो विजिबिलिटी के कारण नड्डा का जहाज़ लैंड नहीं हो सका। ऐसे में इस दौरे को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि जेपी नड्डा आज जम्मू कश्मीर में 51 प्रतिशत वोट हासिल करने की रणनीति बनाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा देने के मकसद से पार्टी नेताओं के साथ एक मीटिंग करने वाले थे।
पुंछ जिले में आतंकवादियों के हमले में चार सैनिकों के शहीद होने के कुछ दिनों बाद क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा सकते हैं। हालांकि अमित शाह के इस दौरे की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन गृह विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ये मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान गृह मंत्री जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों का दौरा करेंगे और आतंकवाद विरोधी अभियानों का जायजा लेंगे। उनके जम्मू में एक सुरक्षा समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करने की भी संभावना है। बता दें कि गृह मंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन डेका तथा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के भी आने की संभावना है।
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…