बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. 12 मई को इसके लिए मतदान होने हैं. तारीख की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. ऐसे में बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की रणनीति की जानकारी दे रहे थे. तभी बोलते हुए उनसे एक बड़ी भूल हो गई.
उन्होंने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी बी एस येदियुरप्पा को भ्रष्ट बता दिया. उन्होंने अचानक कह दिया कि ‘अगर भ्रष्टाचार में प्रतिस्पर्धा कर ली जाए तो येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर 1 का अवॉर्ड दिया जाएगा.’ जबकि ये बात उन्हें सिद्धारमैया सरकार के बारे में कहनी थी लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और सुनने वाले चौंक गए. तभी उनके नजदीक में बैठे पार्टी नेता ने तुरंत उनसे कहा कि आपने येदियुरप्पा का नाम ले लिया है. इस पर उन्होंने झट से अपनी बात को ठीक करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सिद्धारमैया सरकार नंबर वन है.
वहीं शाह की इस भूल को लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने कहा है कि अमित शाह की जुबान से सच बात निकल गई है. शाह की इस भूल को लेकर कांग्रेस ने उनके बयान को ट्वीट किया और लिखा कि ‘सच को दबाया नहीं जा सकता. अमित शाह भी मानते हैं कि येदियुरप्पा की सरकार भ्रष्ट सरकार थी. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा था कि सीएम सिद्धारमैया 40 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं जिससे साफ है कि उनकके राज में कितना भ्रष्टाचार किया गया.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: इन 5 मुद्दों पर कर्नाटक सरकार घेर सकती है बीजेपी
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…