मुगलसराय. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुगलसराय जंक्शन के नए नामकरण के मौके पर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी, बुआ और भतीजा भी एक साथ मिल जाए तो भी वे 2019 लोकसभा चुनाव में नहीं जीत पाएंगे. इसके साथ ही अमित शाह ने यूपी की जनता से लोकसभा चुनाव में 74 सीटें जिताने की अपील की. अमित शाह ने जनसभा में कहा कि 2019 का चुनावों में जीत का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने आगे कहा कि देश की नरेंद्र मोदी सरकार यूपी के विकास के लिए समर्पित है. वहीं जनसभा में अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही अमित शाह ने एनआसी मु्द्दे पर वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनआरसी बनाया है. असम में घुसे बंग्लादेशी घुसपैठियों को चुन चुनकर निकालने के लिए बनाया गया. ऐसे में ममता बनर्जी का कहना है कि एनआरसी नहीं होनी चाहिए, कांग्रेस भी यही कहती है.
अमित शाह ने आगे कहा कि वे पिछले 4 दिनों से राहुल गांधी से पूछ रहे हैं कि एनआरसी होना चाहिए या नहीं लेकिन राहुल उनका उत्तर नहीं देना चाहते. अमिथ शाह ने कहा कि वे यहां की धरती पर एसपी, कांग्रेस और बसपा से पूछना चाहते हैं कि तय करलें की यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों को रखना चाहते हैं या नहीं. उन्होंने आगे कहा कि वे यूपी की जनता का जवाब जानते हैं. इसके साथ ही अमित शाह ने यूपी के विकास को लेकर कई बात कहीं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी सरकार ने यूपी में विकास के लिए पैसा दिया है.
इंदिरा गांधी का खून, प्रियंका गांधी कमिंग सून: क्या रायबरेली से सोनिया की जगह प्रियंका लड़ेंगी
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…