BJP on Mamata Banerjee Rally: ममता बनर्जी की मेगा रैली पर बीजेपी का तंज, अखाड़े में फिर किस्मत आजमाना चाहते हैं थके-पिटे पहलवान

BJP on Mamata Banerjee Rally: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कोलकाता में होने वाली टीएमसी की विपक्ष रैली पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये सब थके हुए पिटे हुए पहलवान हैं जो अखाड़े में जाकर फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.

Advertisement
BJP on Mamata Banerjee Rally: ममता बनर्जी की मेगा रैली पर बीजेपी का तंज, अखाड़े में फिर किस्मत आजमाना चाहते हैं थके-पिटे पहलवान

Aanchal Pandey

  • January 19, 2019 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोलकाता में शनिवार को होने वाली टीएमसी की विपक्ष रैली पर तंज कसा. उन्होंने सभी विपक्ष पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब थके हुए पीटे हुए पहलवान हैं जो अखाड़े में जाकर फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘ये सब थके हुए पीटे हुए पहलवान हैं जो अखाड़े में जाकर फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. पहला गठबंधन (कर्नाटक का) ही इस हाल में है तो आगे क्या होगा.’ बता दें कि आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक रैली कर रही हैं. इस रैली में पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है ताकि लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को रोका जा सके. आज कोलकाता में रैली की जा रही है जिसमें 20 राजनीतिक दलों के नेता के साथ आने की उम्मीद है. तृणमूल कांग्रेस की इसी रैली पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा.

ये रैली कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली है जिसका नाम युनाइटेड इंडिया रैली रखा गया है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की इस रैली में कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे, जनता दल सेकुलर, नेशनल कॉन्फ्रेंस, बहुजन समाज पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी, आम आदमी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी समेत लगभग 20 दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और शत्रुघ्न सिन्हा भी इस रैली में पहुंच सकते हैं. हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी इस रैली में शामिल नहीं हो रहे लेकिन अपने प्रतिनिधि को भेजा है.

Mamata Banerjee Mega Rally Live Updates: ममता बनर्जी की यूनाइटेड इंडिया रैली में उमड़ा हुजूम, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू समेत कई बड़े नेता मौजूद

Lalu Yadav IRCTC Scam Case: आईआरसीटीसी घोटाले में सीबीआई वाले केस पर 11 फरवरी को होगी लालू यादव की जमानत पर सुनवाई

Tags

Advertisement