Odisha: कालाहांडी की जनसभा में बरसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा- विपक्षी पार्टियों को घेरा

भुवनेश्वर: बिहार की राजधानी पटना में तमाम बड़े विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में ओडिशा के कालाहांडी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जय प्रकाश नड्डा तमाम विपक्षी दलों के नेताओं पर बरसे. उन्होंने कांग्रेस, शिवसेना और जेडीयू पर जमकर निशाना […]

Advertisement
Odisha: कालाहांडी की जनसभा में बरसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा- विपक्षी पार्टियों को घेरा

SAURABH CHATURVEDI

  • June 23, 2023 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भुवनेश्वर: बिहार की राजधानी पटना में तमाम बड़े विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में ओडिशा के कालाहांडी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जय प्रकाश नड्डा तमाम विपक्षी दलों के नेताओं पर बरसे. उन्होंने कांग्रेस, शिवसेना और जेडीयू पर जमकर निशाना साधा.

बाला साहब शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने देते

पटना में हो रहे विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को घेरा. ओडिशा के कालाहांडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बोला कि, ‘ पता चला है कि उद्धव ठाकरे पटना की धरती पर लैंड कर चुके हैं. इनके पिता हिंदू सम्राट बाला साहब ठाकरे थे, जो कहा करते थे कि मैं शिवसेना को कांग्रेस पार्टी नहीं बनने दूंगा. अगर कांग्रेस से हाथ भी मिलाना पड़े तो अपनी दुकान बन कर दूंगा. आज बाला साहब सोचते होंगे कि किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने ही शिवसेना की दुकान बंद कर दी.’

राहुल गांधी की दादी ने नीतीश-लालू को भेजा था जेल

बता दें कि जेपी नड्डा ने शिवसेना के अलावा कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि, ‘ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दादी(इंदिरा गांधी) ने लालू यादव को जेल में डाला था. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को भी 20 महीने जेल में रखा था, लेकिन आज पटना की धरती राहुल गांधी का स्वागत कर रही है. जब मुझे ऐसी तस्वीरें दिखती हैं तो सोचता हूं कि राजनीति में क्या से क्या हो गया, लोग कहां चले थे और कहां पहुंच गए.

Advertisement