Inkhabar logo
Google News
BJP के नाम का निकाला ऐसा मतलब, मच सकता है देश में हाहाकार, अब क्या करेगी सरकार!

BJP के नाम का निकाला ऐसा मतलब, मच सकता है देश में हाहाकार, अब क्या करेगी सरकार!

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. शनिवार (02 नवंबर) को उन्होंने बेगूसराय में काली पूजा समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है और लोगों को तोड़ने का काम करती है, जबकि हम समाज को जोड़ने का काम करते हैं. सभी को साथ लेकर चलने का काम करें.

 

भारत जलाओ पार्टी

 

मुकेश सहनी ‘निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा’ के क्रम में बेगूसराय पहुंचे थे. उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा, ‘अगर लोग बीजेपी के साथ जाएंगे तो आने वाली पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी.’ उन्होंने बीजेपी को ‘भारत जलाओ पार्टी’ बताते हुए कहा कि आज वह हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग कभी नहीं चाहते कि गरीब, पिछड़े और दलित आगे बढ़ें. वे एनवेक्स लेबल रखना चाहते हैं.

 

चार विधायक चुने गये

 

मुकेश सहनी ने आगे कहा, “हम अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह दिन दूर नहीं जब हम अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे. कुछ दिन पहले तक निषाद समुदाय के बारे में कोई जानता भी नहीं था, लेकिन इस संघर्ष के जरिए हमने अपनी पहचान बनाई है.” बेगूसराय में आयोजित समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले चुनाव में हमारे चार विधायक चुने गये थे.

 

40 विधायक बनाएंगे

 

इस बार (2025 के विधानसभा चुनाव में) हम 40 विधायक बनाएंगे. जब विधायक अधिक होंगे तो सरकार में भागीदारी भी अधिक होगी और जब भागीदारी अधिक होगी तो समस्याओं का समाधान भी अधिक होगा। उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि एकजुट रहेंगे तभी मजबूत होंगे.

 

ये भी पढ़ें: हिंदू- मुस्लिम में दंगा कराने की थी साजिश, मस्जिद के बाहर बजाया विवादास्पद गाना

Tags

Begusaraibharat jalao partybjpcountryinkhabarMukesh Sahanireservation yatravip
विज्ञापन