September 20, 2024
  • होम
  • राजा भैया के घर पहुंचे BJP सांसद, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद, आखिर क्या है मामला….

राजा भैया के घर पहुंचे BJP सांसद, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद, आखिर क्या है मामला….

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : May 14, 2024, 6:29 pm IST

यूपी: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने राजा भैया से मुलाकात की है. राजा भैया से मुलाकात करने के बाद कौशांबी सीट पर बीजेपी के लिए समर्थन मांगा है. वहीं दोनों नेता काफी देर तक राजा भैया से बात-चीत करते रहे. राजा भैया ने होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों की बैठक बुलाई हैं.

 

तस्वीरें आई सामने

 

राजा भैया की कुंडा स्थित कोठी पर शाम 6.00 बजे बैठक होने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और विनोद सोनकर को राजा भैया समर्थन दे सकते है. हालांकि संजीव बालियान और विनोद सोनकर की आज तस्वीर सामने आ रही है. दरअसल ये तस्वीर राजा भैया के कोठी का है. बता दें कि इस तस्वीर में राजा भैया विनोद सोनकर को उंगली दिखाते हुए नजर आ रहे हैं , वहीं  विनोद सोनकर आग की तरफ आते  हुए दिख रहे हैं.

इस तस्वीर के सामने आने के बाद  तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं. हालांकि विनोद सोनकर के समर्थकों ने दावा किया है कि राजा भैया से मुलाकात बेहद सार्थक रही और साथ ही साथ नेताओं के साथ बैठकर लंच भी किया है.

 

राजा भैया क्या ऐलान करेंगे

 

सांसद विनोद सोनकर एक दो बार नहीं बल्कि लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाए गए हैं. राजा भैया का जहां प्रभाव वाला इलाका है, यानी की कुंडा में अमित शाह की जनसभा थी, वहीं राजा भैया ने शिरकत नहीं  किया था. दो दिन पहले ही अमित शाह की जनसभा में राजा भैया नहीं गए थें. हालांकि आगे चुनाव की रणनीति को लेकर राजा भैया मंगलवार को समर्थकों से बात-चीत करेंगे, फिर उनसे उनकी राय जानने की कोशिश करेंगे. एक-दो दिन में औपचारिक तौर पर चुनाव को लेकर ऐलान भी कर सकते हैं.

वहीं उम्मीद है कि राजा भैया बहुत जल्द ये ऐलान कर सकते है, दरअसल वो कौशांबी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर को समर्थन देंगे. मंगलवार की शाम ही जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी समर्थकों के साथ बैठक करेंगे. वहीं धनंजय सिंह चुनाव को लेकर कोई फैसला भी ले सकते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल को उड़ाने की मिली धमकी, आखिर कौन है इसके पीछे, पढ़ें यहां…

ये भी पढ़ें: PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री कल मुंबई में करेंगे रोड शो, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन