नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने एक बार फिर ताजमहल को लेकर विवादित बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनय कटियार ने ताजमहल को मुर्दाघर करार देते हुए कहा कि ताजमहल को ढहा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ताजमहल के बदले वहां पर सिर्फ ‘तेजो महल’ होना चाहिए. बीजेपी सांसद विनय कटियार इससे पहले भी ताजमहल को लेकर कई विवादित बयान दे चुके हैं.
विनय कटियार की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब 18 फरवरी से ताज महोत्सव शुरू होने जा रहा है. विनय कटियार ने दावा किया कि आगरा स्थित ताजमहल एक हिंदू मंदिर था जिसे ‘तेजो महल’ कहा जाता था. मंदिर हमारा था, अब वह मुर्दाघर बन गया है. ताज महोत्सव पर बीजेपी नेता ने कहा कि ताज महोत्सव हो या तेज महोत्सव, दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है. महोत्सव हो रहा है यह अच्छा है.
विनय कटियार ने आगे कहा कि एक समय आएगा जो उसके अंदर मुर्दाघर बना है उसको कोई न कोई शासक हटाएगा. ‘तेजो महल’ हमारी धरोहर है इसको सुरक्षित रखने की जरूरत है. वहां सिर्फ मंदिर रहेगा. बताते चलें कि बीजेपी नेता अक्सर ताजमहल को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं. इससे पहले सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को गद्दारों की निशानी करार दिया था. सोम ने कहा था ताजमहल गद्दारों ने बनवाया है, यह कभी भी भारतीय इतिहास का हिस्सा नहीं हो सकता. गौरतलब है कि 18 से 27 फरवरी तक होने वाले ताज महोत्सव में ‘धरोहर’ इस बार की थीम रखी गई है. हर साल मुगल काल की झलक देने वाला यह भव्य आयोजन इस बार भगवान राम के नाम पर आधारित होगा.
BJP नेता का विवादित बयान, जामा मस्जिद को बताया जमुना देवी मंदिर-ताजमहल को तेजो महालय
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…