BJP MP Sharad Tripathi BJP MLA Rakesh Singh Baghel Fight Social Media Reaction: भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल की मारपीट का वीडियो देख बोले लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. एक व्यक्ति ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा चट देनी मार डेली खींच के तमाचा.
संतकबीरनगर, उत्तरप्रदेश. BJP MP Sharad Tripathi BJP MLA Rakesh Singh Baghel Fight Social Media Reaction: उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर में भारतीय जनता पार्टी के सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को न केवल शेयर कर रहे है बल्कि प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे है. कई लोगों ने इस वीडियो के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर फब्तियां भी कसी है. वहीं कई लोगों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए सवाल खड़ा किया है. यूजरों का कहना है कि जिला प्रशासन की मौजूदगी में भाजपा नेताओं का यह बर्ताव गंभीर सवाल खड़े किया करता है.
उल्लेखनीय है कि संतकबीरनगर जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में बुधवार को सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच तीखी झड़प हुई थी. जिले में हो रहे विकास कार्यों के शिलाापट्ट पर नाम दिए जाने की मांग के कारण मारपीट हुई थी. मारपीट की शुरुआत करते हुए सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश सिंह बघेल को जूतों से पीटा था. जिसके बाद विधायक राकेश सिंह बघेल ने भी सांसद शरद त्रिपाठी पर घूसों की बारिश की थी.
#WATCH Sant Kabir Nagar: BJP MP Sharad Tripathi and BJP MLA Rakesh Singh exchange blows after an argument broke out over placement of names on a foundation stone of a project pic.twitter.com/gP5RM8DgId
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2019
https://www.facebook.com/ajit.anjum/videos/2434474846563330/
सांसद और विधायक के बीच हुए मारपीट के इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया था. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने कमेंट किये. एक यूजर ने इसे राजनीति के गिरते स्तर का उदाहरण बताया है. एक यूजर ने दोनों नेताओं को भाजपा से निकाले जाने की मांग की. वहीं कई लोगों ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की शुरू किए मेरा बूथ सबसे मजबूत का जिक्र करते हुए बीजेपी पर तंज कसा.
वहीं गौरव पांडेय नाम के एक व्यक्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि चट देनी मार डेली खींच के तमाचा..ही ही हंस डेले .. रिंकिया के पापा. गौरव नामक इस यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कवि कुमार विश्वास और सी-वोटर रिसर्च एजेंसी के संस्थापक यशवंत देशमुख को टैग किया है. देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं.
चट देनी मार डेली खींच के तमाचा..
ही ही हंस डेले ..!!
रिंकिया के पापा (@narendramodi) ही ही हंस डेले..!! @YRDeshmukh @DrKumarVishwas #UtterShameful— Gaurav Pandya (@GauravPandya) March 6, 2019
https://twitter.com/VasantKMishra/status/1103276176515096578
Level of politicians @myogiadityanath
— Khagendra. (ଖଗେନ୍ଦ୍ର ପାଢୀ) (@kpadhy90) March 6, 2019
Mera Boot ( 👟 ) Sabse Mazboot 😂
— विनीत कुमार (@VineetKumarUP) March 6, 2019
https://twitter.com/HGulzar/status/1103278464919060480
सब कमीशन का खेल है। bjp के नेताओं की नैतिकता मर गयी। शहीद crpf जवानों की अंतिक यात्रा में bjp के नेता खिलखिला कर हँसते नज़र आये थे।
— Srk (@srknumber007) March 6, 2019