Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: उद्घाटन करने पहुंचे सांसद मुरली मनोहर जोशी को नहीं मिली कैंची, गुस्से में हाथ से तोड़ा फीता

VIDEO: उद्घाटन करने पहुंचे सांसद मुरली मनोहर जोशी को नहीं मिली कैंची, गुस्से में हाथ से तोड़ा फीता

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी गुरुवार को कानपुर में सोलर पैनल के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान प्रबंधकों को कैंची लाने में देरी क्या हुई सांसद महोदय ने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए हाथ से फीता तोड़ दिया और नाराज होकर वहां से चले गए. इस दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने पूरे वाक्ये को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.

Advertisement
Murli Manohar Joshi
  • February 22, 2018 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कानपुरः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी गुरुवार को एक उद्घाटन के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर बेहद गुस्से में नजर आए. दरअसल उद्घाटन के दौरान फीता काटने के लिए कैंची न होने सांसद जोशी भड़क गए और फिर उन्होंने प्रबंधकों को जमकर खरीखोटी सुनाई. मनोहर जोशी ने हाथ से फीता तोड़कर सोलर पैनल का उद्घाटन किया और फिर वहां से चले गए. इस पूरे वाक्ये को वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने रिकॉर्ड कर लिया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कानपुर शहर में अटल ज्योति योजना के तहत सांसद निधि से करीब 1 हजार सोलर लाइट्स लगाई जानी हैं. गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में सोलर लाइट का उद्घाटन करने सांसद मुरली मनोहर जोशी पहुंचे थे. फीता काटने के लिए कैंची नहीं होने पर वह भड़क उठे. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांसद मुरली मनोहर जोशी ने गुस्से में हाथ से फीता तोड़कर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.

मुरली मनोहर जोशी ने कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को डांटते हुए तमीज न होने की बात कही. मौके पर मौजूद डीएम सुरेंद्र सिंह ने दोबारा रिबन लगाकर उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. मनोहर जोशी ने कहा कि अब उद्घाटन हो गया और फिर वहां से चले गए. डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अटल ज्योति योजना के तहत सोलर लाइट्स लगाई जा रही हैं. इसी का उद्घाटन करने के लिए गुरुवार को सांसद मुरली मनोहर जोशी यहां पहुंचे थे.

PM मोदी ने की शहजाद की तारीफ तो कांग्रेस ने BJP के वरिष्ठ नेताओं को लेकर उठाए सवाल

Tags

Advertisement