नई दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी इस होली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन को मोदी रंग में रंगना चाहते हैं. अपनी म्यूजिक एल्बम ‘रंग और पानी का इश्क’ के लॉन्च में पहुंचे सांसद मनोज तिवारी कहते हैं कि जनता का भरोसा बीजेपी पर कायम है और दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्यार करता है. मनोज तिवारी कहते हैं कि दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव में भी दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया.
मनोज तिवारी ने कहा, ‘हमें 19 राज्यों की जनता ने बेशुमार प्यार दिया. त्रिपुरा और मेघालय की जनता भी हमपर भरोसा जताएगी. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा के रंग में रंग जाएं. ये सभी मोदी रंग में रंग जाएं.’ इस दौरान मनोज तिवारी ने बीजेपी को समर्पित करते हुए एक भोजपुरी गाना (रंगवा मोदी के कमाल) भी गाया. यह उनकी होली के लिए निकाली गई स्पेशल एल्बम का गाना है.
गाने के बारे में बताते हुए मनोज तिवारी कहते हैं कि यह गाना देश की जनता के भाव को दर्शाता है. वह कहते हैं, ‘इस गाने को सुनने के बाद लोग ऐसा कह सकते हैं कि मैं बीजेपी से सांसद हूं इसलिए मोदी सरकार की तारीफ में ऐसे गीत गा रहा हूं लेकिन सच यही है कि इस गीत के बोल को देश की जनता महसूस कर रही है. ये गाना जनता की भावनाओं से जुड़ा है.’ अपने जीवन में पीएम मोदी का महत्व बताते हुए मनोज तिवारी कहते हैं, ‘जिस तरह से मेरे गीतों का मेरे जीवन में महत्व है ठीक उसी तरह से नरेंद्र मोदी मेरे जीवन में महत्व रखते हैं. जिस व्यक्ति से एक मुलाकात के बाद मैं प्रभावित हो गया और उनसे प्रेरणा लेने लगा, वो शख्स नरेंद्र मोदी हैं. आज पूरा देश मोदी रंग में रंगा हुआ है.’
सोशल मीडिया पर दावा- AAP ने पार्क में लगवाए झूले भाजपा शासित MCD ने उखड़वा दिए
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…