जयपुर: राजस्थान में जनप्रतिनिधियों को धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बाद अब बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया के जरिए यह धमकी दी गई है. उन्होंने एसपी के साथ वरिष्ठ नेताओं को भी सूचित कर दिया है. सोशल मीडिया के जरिए दी गई धमकी में लिखा है कि कंगना रनौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ेगा. वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
सोशल मीडिया पर धमकी देनेवाले ने लिखा है कि कंगना रनौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ेगा. जनता ने इसको सांसद बनाकर गलती कर दिया. दूसरे मैसेज में धमकी देनेवाले ने लिखा है कि बहुत जल्द उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा. याद रखना मन्नालाल रावत बहुत जल्द तुम्हारी वाडिया उठने वाली है. जय जोहार जिंदाबाद.
बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को धमकी मिलने के बाद उन्होंने एसपी योगेश गोयल से बात की. उन्होंने साइबर विशेषज्ञों द्वारा जांच कराने के आदेश दिए. इस संबंध में एसपी योगेश गोयल ने कहा कि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने सोशल मीडिया पर धमकी की जानकारी दी है. साइबर विशेषज्ञों की टीम ने धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद पूर्ण रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत को धमकी मिलने की हर तरफ चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले मंत्री बाबूलाल खराड़ी को भी धमकी मिल चुकी है. बाबूलाल खराड़ी झाडोल विधानसभा से विधायक चुने गए हैं.
CM जगन मोहन रेड्डी पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…