September 19, 2024
  • होम
  • UP: अपने ही क्षेत्र में सड़क पर हुए कीचड़ में फिसलकर गिरी बीजेपी सांसद मेनका गांधी, विपक्ष ने ली चुटकी

UP: अपने ही क्षेत्र में सड़क पर हुए कीचड़ में फिसलकर गिरी बीजेपी सांसद मेनका गांधी, विपक्ष ने ली चुटकी

लखनऊ। सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी सड़क पर हुए किचड़ में फिसलकर गिर गई। इस पर विपक्ष ने चुटकी ली और सुल्तानपुर के विकास पर निशाना साधते हुए सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। मेनका गांधी के गिरने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

4 दिवसीय सुल्तानपुर दौरे पर हैं मेनका गांधी

बता दें कि बीजेपी नेत्री और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल वो अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में 4 दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। जब वो जनता को संबोधित करके वापस आ रही थी तो बारिश के कारण रास्ते में हुए कीचड़ में वो फिसलकर गिर गई। इसके बाद उनके साथ चल रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनको उठाकर गाड़ी में बैठाया।

निकाय चुनाव के प्रचार में आईं थी सांसद

कांग्रेस नेत्री मेनका गांधी सोमवार को अपनी संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार करने गई थी। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 15 घासी गंज में छोटी सी जनसभा को संबोधित किया। जब वो नुक्कड़ जनसभा को करके वापस लौट रही थी, तो रास्ते में बारिश के चलते हुए कीचड़ में वो फिसलकर गिर गई।

कई विपक्षी नेताओं ने वीडियो पर लिया चुटकी

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद के गिरने के बाद से यहां की सड़क की हालत पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। विपक्ष भी इस वीडियो पर चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहा है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन